Rajasthan Unemployment Scheme 2019, राजस्थान बेरोजगारी भत्ता 2019 Online Form

Rajasthan Unemployment Scheme 2019, राजस्थान बेरोजगारी भत्ता 2019 Online Form:- Hello friends … here is going to tell you about a plan being started by the Rajasthan government. This plan is for everyone who is still unemployed and looking for a government job. Here we are giving some important details through which you will be able to find suitable employment according to your education qualification. Here we are talking about the Rajasthan Unemployment Allowance Scheme which is like a publication in the life of the unemployed. So collect all the details and submit your Rajasthan Berojgari Bhatta Scheme in the given time. For more information, read the information below or visit the board’s website.

दिन प्रतिदिन बढ़ रही बेरोजगारी की समस्या को खत्म करने के लिए या कहे तो बेरोजगारों की मदद करने के लिए राजस्थान सरकार ने राजस्थान बेरोजगारी भत्ता योजना (Rajasthan Berojgari Bhatta Yojana 2019) को प्रारम्भ किया है। यह योजना जल्द ही शुरू की जाएगी | आने वाले बजट के अनुसार सरकार भत्ते की राशि को बढ़ा कर 3500 रुपए तक सकती है। फ़िलहाल इस योजना के जरिये पुरुष को 650 रुपए एवं महिला और विकलांग को 750 रुपए मासिक रूप से आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है। राजस्थान बेरोजगारी योजना का लाभ उन सभी लोगों को दिया जायेगा जिन्होंने अपनी पढाई पूरी कर ली है |

Rajasthan Unemployment Scheme 2019, राजस्थान बेरोजगारी भत्ता 2019 Online Form

This will start from the Rajasthan Unemployment Plan upcoming Budget 2019. Before this, candidates should get the details from here and understand the whole process of the scheme. Here you can check Rajasthan Unemployment Allowance Eligibility. The government has set limited criteria for submitting application forms for candidates. All candidates who meet with the eligible criteria provided will be eligible to submit the application. Therefore, the candidates are required to check the details and collect all the details which are to be submitted to the Rajasthan Unemployment Bhatta. So look carefully at the following article and get this opportunity without any delay.

तो आइये जानते है सरकार द्वारा की गयी नई शुरुआत के बारे में और जानते है की इस योजना का लाभ कैसे उठा सकते है | निचे सभी जानकारिया दी गयी है जो इस योजना में आवेदन करने के लिए उपयोगी होंगी | इसलिए आपसे अनुरोद्ध है की इस पेज को ध्यान से पढ़ें और सम्पूर्ण जानकारी हासिल करें |

Benefits of Rajasthan Berojgari Bhatta Yojana 2019

  • इस योजना के माध्यम से बेरोजगार युवक युवतियों को सरकार की तरफ से आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।
  • वर्तमान में पुरुष को 650/- रुपए एवं महिला एवं निःशक्त जनो को 750/- रुपए प्रदान किये जा रहे है।
  • इस योजना का लाभ गरीब युवक युवतिया ले सकती है |
  • सरकार द्वारा यह राशि बढ़ा कर 3500/- रुपए के प्रयास है |

Essential Qualification for Rajasthan Unemployment Allowance:

  • राजस्थान का मूल निवासी होना आवश्यक है।
  • 21 से 35 वर्ष की आयु होना आवश्यक है।
  • आवेदक को कम से कम 12वी पास होना आवश्यक है।
  • राजस्थान बेरोजगारी भत्ता में बेरोजगार युवक एवं युवतियां आवेदन कर सकते है।
  • आवेदनकर्ता राज्य सरकार द्वारा दी जा रही अन्य किसी योजना का लाभार्थी नहीं होना चाहिए।
  • ग्रेजुएशन एवं पोस्ट ग्रेजुएशन पास भी इसके लिए आवेदन कर सकते है|
  • आवेदक के परिवार की वार्षिक आय 3 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए।

Documents Require for Rajasthan Unemployment Allowance Scheme 2019:

  • आधार कार्ड
  • वोटर कार्ड
  • राजस्थान का बोनफाइड
  • ईमेल आईडी एवं मोबाइल नंबर
  • SSO आईडी
  • भामाशाह आईडी कार्ड

How to Apply for Rajasthan Berojgari Bhatta Scheme 2019:-

  • आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले संबंधित विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना पर जाना होगा |
  • इसके बाद आपको राजस्थान SSO ID पर रजिस्ट्रेशन करना होगा।
  • अगर आपने अभी तक राजस्थान SSO आईडी पर रजिस्ट्रेशन नहीं किया गया है तो आप SSO ID Registration कर सकते है।
  • रजिस्ट्रेशन में आपको अपनी कुछ जानकारिया देनी होंगी |
  • इसके बाद रजिस्टर बटन पर क्लिक करना होगा।
  • नयी आई डी पासवर्ड आपके संबंधी रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर अथवा मेल आईडी पर भेज दी जाएँगी।
  • अब इस आईडी एवं पासवर्ड से आप राजस्थान बेरोजगारी भत्ता के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है|